दिल्ली एनसीआरदेश

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 167.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

 पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 167.29 करोड़ से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,83,99,537 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
पिछले 24 घंटों में 2,81,109 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 94.91 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए मरीज सामने आए हैं।
वर्तमान में 16,21,603 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 3.90 प्रतिशत हैं। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 17,42,793 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 73.24 करोड़ जांच की गई हैं।
देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 14.15 प्रतिशत है, दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 9.26 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button