पुलिस चेकिंग के दौरान 17 लाख का गांजा सहित 6 तस्कर गिरफ्तार
करमा/सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में बीते मंगलवार की रात्रि में उक्त टीम द्वारा थाना करमा गेट पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो लक्सरी वाहनों से क्रमशः सी.जी. 04 एच. एन. 6699 व यू. पी. 70 एफ. जे. 3659 भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया, साथ ही मौके से 06 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
क्षेत्राधिकारी घोरावल की उपस्थिति में पकड़े गये अभियुक्तो की निशानदेही पर दोनो वाहनो से कुल 1 कुन्तल 70.54 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 17 लाख बताई गई। पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम सत्यम केशरवानी पुत्र राजकुमार केशरवानी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी, संजय केशरवानी पुत्र सज्जन लाल केशरवानी निवासी सदर बजार रामचरन रोड थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़, मु0 नसीम पुत्र अलीरजा निवासी मोहल्ला अकबरपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज, आशीष कुमार ताम्रकार पुत्र रमेश चन्द्र ताम्रकार निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी, अनिकेत तिवारी उर्फ छोटू पुत्र सुशील तिवारी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी व मु० शरीफ उर्फ राजू पुत्र स्व० सलीम निवासी करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज बताया। पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा यह मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिसे हम प्रयागराज कौशाम्बी व प्रतापगढ़ जनपद में अच्छी कीमत में बेचते है, यही हम लोगो का व्यवसाय है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी साजिद सिद्धीकी, सर्विलांस प्रभारी उ. नि. सरोजमा सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ. नि. अमित त्रिपाठी प्रभारी, व.उ. निरीक्षक विनोद यादव, उ. नि. शेषनाथ यादव, हे. का. अतुल सिंह, चन्द्रभान यादव, अरविन्द सिंह, जगदीश मौर्या, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह, का. हरिकेष यादव, रितेश पटेल, सौरभ राय, प्रकाष सिंह, अमित सिंह, का दिलीप कष्यप, योगेन्द्र नाथ उपाध्याय, हे. का. मनिराम सिंह, मृत्युन्जय सिंह, अनिल कुमार, शशिकान्त, प्रयागराज सिंह, आशीष मिश्रा शामिल रहे।