बारा के विधायक अजय कुमार का भाजपा से इस्तीफा
प्रयागराज। जिले के बारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है।
डॉ. अजय कुमार ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से कहा कि भाजपा के सदस्य एवं विधायक के रूप में उनको जो दायित्व सौंपा गया, उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन किया, लेकिन दुःख इस बात का है कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि बारा विधानसभा को सहयोगी दल अपना दल (एस) को आवंटित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसका खेद नहीं है, परन्तु दुःख इस बात का है कि जिम्मेदार पदाधिकारियों ने उनको सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा। इस कारण मन से दुःखी होकर भाजपा परिवार से अलग होने में पीड़ा हो रही है। अंत में उन्होंने कहा कि आज भाजपा के सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।