हैंड पंप रिबोर न होने से जल संकट बढ़ा
विकासखंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत डीह के ग्राम पूरे दुआ शाह में इंडिया मार्का टू हैंड पंप में कीचड़ युक्त पानी आ रहा है जिसके पीने से गंभीर रोग फैलने की आशंका प्रबल दिखाई पड़ रही है। नागरिकों ने बताया कि उक्त हैंडपंप चंद्रभान मिश्र के दरवाजे पर लगा है जो विगत 1 वर्ष से खराब हो गया है। हैंडपंप चलाने पर उसमें से कीचड़ युक्त पानी आ रहा है जो सेवन करने लायक नहीं है। इसकी शिकायत भी नागरिकों ने कई बार संबंधित कर्मचारियों से की थी कर्मचारियों ने जांच भी की और हैंडपंप रिबोर का नंबर भी डाल दिया परंतु अभी तक उक्त हैंडपंप रिबोर नहीं कराया गया। नागरिकों ने बताया कि गर्मी का समय निकट है अगर हैंडपंप रिपोर्ट नहीं कराया गया तो आने वाले समय में जल संकट बढ़ना स्वाभाविक है। नागरिकों ने जिलाधिकारी से उक्त हैंडपंप को तत्काल रिपोर्ट करवाने की मांग की है।
दर्जनों गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी फिरोज ने मांगे वोट
फोटो न0-02
सुल्तानपुर।(आरएनएस ) बुधवार को सुल्तानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी फिरोज अहमद विधानसभा के दर्जनों गांव में पहुंचकर कांग्रेस के लिए वोट मांगा। फिरोज अहमद पिछले एक वर्ष से लगातार क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं। वह विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का लगभग दौरा कर चुके हैं। बुधवार को उन्होंने क्षेत्र के सिरवारा, गोसाईगंज बाजार, मौलवी पुरवा, परवर, गुप्तारगंज बाजार में पहुंचकर डोर टू डोर कैंपेन करते हुए जनता से कांग्रेस को जिताने का आशीर्वाद मांगा। कूड़ेभार की न्याय पंचायत में संगठन की मीटिंग में ग्राम सभा अध्यक्ष, बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी चर्चा की। क्षेत्र में उनके साथ सोहेल खान, अखिलेश ओझा, इरफान अहमद, जितेंद्र पाल सिंह, मोहम्मद अनवर, तेरस रामपाल, सुरेंद्र शुक्ला, नफीस पठान समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।