जबसे महिला वुमेन टी20 चैंलेंज ट्रॉफी शुरू हुई है कई दिग्गज महिला आईपीएल की मांग कर चुके हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब इस पर बड़ी अपडेट देते हुए कहा है कि इस बार भी मई में एक बार फिर वुमेन चैंलेजर्स ट्रॉफी का आयोजन होगा। गांगुली ने साथ ही यह साफ किया कि आने वाले समय में महिला आईपीएल का भी आयोजन होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया आने वाले समय में आर टेस्ट मैच खेलेगी।
भारत में पुरुष क्रिकेटर्स को तो किसी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है लेकिन महिलाएं जरूर दूसरे देशों की टी20 लीग में अपना जौहर दिखाती हुई नजर आती हैं। ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल से लेकर किया न्यूजीलैंड के सुपर लीग तक में भारतीय महिला खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिला है।
भारत में भी लंबे समय से महिला आईपीएल की मांग हो रही है लेकिन अब तक इसे लेकर कुछ ठोस प्लान सामने नहीं आया था। अब बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया और लिखा, ‘टीम इंडिया आने वाले समय में टेस्ट मैच खेलेगी। हम आईपीएल की मेजबानी करेंगे और आने वाले समय में हम महिला आईपीएल को बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। यह तब होगा जब महिला खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ेगी। इस साल भी आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान वुमेन चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन होगा।
बता दें कि पिछले साल के अंत में भी सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि महिला आईपीएल का आयोजन जल्द होगा।
उन्होंने कहा, ‘हमारे दिमाग में महिला आईपीएल है। हम इसके ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं जल्द ही बताएंगे कि अगले तीन-चार महीनों में हम इसे लेकर क्या करने जा रहे हैं और यह टूर्नामेंट किस तरह आकार लेगा. मुझे लगता है कि जल्द ही यह महिला आईपीएल शुरू होगा और हम विदेशी खिलाडिय़ों को भी उसमें आमंत्रित करेंगे, ताकि वे भी हमारे घरेलू खिलाडिय़ों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें।