जर्मनी की लक्जऱी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने देश में अपनी एसयूवी कार क्यू7 का नया संस्करण उतारा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79.99 लाख रुपये है।
ऑडी ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय इकाई में तैयार इस कार में 48वी माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली के साथ 3,000 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 340 हॉर्स पवार की शक्ति पैदा करता है। यह कार 5.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
कंपनी के अनुसार यह कार दो नए संस्करण क्यू7 प्रीमियम प्लस और क्यू7 टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है और इनकी कीमत क्रमश: 79.99 लाख और 88.33 लाख रुपये है।