कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखने छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर हैं। आधारशिला रखने से पहले राहुल ने एक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोला। राहुल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है। बता दें कि राहुल ने रायपुर पहुंचकर सबसे पहले राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का उद्घाटन किया।राहुल गांधी ने संसद में भारत को बांटने के अपने बयान को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी को लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है। राहुल छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी इस मौके पर उद्घाटन किया। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देगी। योजना के लिए पंजीकरण पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया था।