देशप्रदेशमध्य प्रदेश

कोर्ट परिसर में… जिसने एलएलबी कंप्लीट नहीं किया वे काला कोर्ट नहीं पहन सकते

इंदौर,।  जिला न्यायालय परिसर में वकीलों के अलावा कोई भी व्यक्ति या लॉ के छात्र कोर्ट पहनकर नहीं घूम सकेंगे। इंदौर अभिभाषक संघ की मांग पर इस मामले में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसका सख्ती से पालन भी सुनिश्चित कर दिया गया है। शिकायत मिली थी कि कई एलएलबी या एलएलएम छात्र कई बार प्रशिक्षण के दौरान वकीलों की तरह काला कोट पहनकर आते हैं। इससे कई बार गलतफहमी हो जाती है। ऐसे में विरोध व शिकायत के बाद आखिरकार यह निर्देश कोर्ट ने जारी कर दिए कि वकील ही काला कोट पहनकर आएंगे। जिसने एलएलबी कंप्लीट नहीं किया वो भी काला कोट पहनकर आ नहीं सकेंगे। जिला कोर्ट में अक्सर देखने में आता है कि जिला न्यायालय परिसर में विधि के विद्यार्थी एवं कुछ भी अनाधिकृत व्यक्ति जो अधिवक्ता नहीं हैं। वे काला कोट, सफेद शर्ट पहनकर प्रवेश करते हैं। ऐसे वकीलों के द्वारा पैरवी तक की जाती है। इसके कारण विवाद की स्थिति निर्मित होती है। अब यह और आगे नहीं बढऩा चाहिए। लॉ के छात्र सनद लेने के बाद काला कोट पहनकर उपस्थित ना हों। ऐसे व्यक्तियों का जिला न्यायालय में काला कोट पहनकर प्रवेश निषेध किया जाता है। आदेश को नहीं मानने वालों के खिलाफ विधि के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। आज से ही ऐसे मामले में सख्ती शुरु हो गई है। बताते हैं कि आने वाले दिनों में ऐसा करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।  

Related Articles

Back to top button