विधानसभा चुनाव: पुलिस ने गश्त कर कराया सुरक्षा का एहसास – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपंन कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही एवं पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपंन कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाने के क्रम में थाना कबरई व थाना खरेला में थानास्थानीय पुलिस बल एवं अद्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, अराजकतत्वों को भी चेक किया गया व उन्हे सख्त हिदायत दी गयी। इस दौरान एरिया डोमिनेशन के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत आमजनमानस को जागरुक किया गया कि वे सभी वैक्सीन की डोज लगवा लें व मास्क लगाने/सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये कहा गया । थानाक्षेत्र की जनता से वार्ता कर संवाद स्थापित किया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बंध मे निर्वाचन आयोग के आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा जनता से निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। बता दंे कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।