जनता की सेवा व क्षेत्र का विकास ही लक्ष्य-राज बाबू
सुलतानपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित राज बाबू उपाध्याय को टिकट मिलने के बाद आज सुल्तानपुर पहुंचने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर समर्थित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत राज बाबू उपाध्याय बोले अब उन्हें क्षेत्र का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। राज बाबू उपाध्याय ने कहा प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा मैं एक सिपाही के रुप में क्षेत्र में रहकर निरंतर विकास व जनता की सेवा करता रहूंगा। तत्पश्चात राज बाबू उपाध्याय कटका, टाटियानगर, गोशाईगंज, बरौसा, मोतिगरपुर, पाण्डेबाबा, कादीपुर होते हुए बिजेथुआ महावीरन का दर्शन – पूजन किया। इस दौरान भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इस मौके पर शशीकांत पाण्डे, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय बाबू उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी, जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी, भाजपा नेता बॉबी सिंह, संतोष दूबे, अमर बहादुर दुबे, प्रवीण मिश्रा, अजीत यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।