भाजपा सरकार में ही विकास और सुरक्षा सम्भव- बजरंगी
बल्दीराय/सुलतानपुर।भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी दशकों से इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा जन समस्याओं को लेकर संघर्षशील भूमिका में दिखाई देते रहे। जब भी क्षेत्रीय समस्याओं की बात उंठी, तो श्री बजरंगी ने सबसे पहले मोर्चा संभाला, हाल ही में इसौली से सपा विधायक अबरार अहमद के द्वारा वर्ग विशेष के लिए असंसदीय टिप्पणी के मामले में भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी ने मुकदमा तक पंजीकृत कराने के बाद भी चुप नहीं बैठे, शायद क्षेत्रीय लोगों का यही विश्वास इसौली विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रिय नेता(सहयोगी) बनाती है। यूपी में पुनः भाजपा सरकार बने इसके लिए ओम प्रकाश बजरंगी इसौली को विधानसभा क्षेत्र न मानकर अपना घर और यहां के लोगों को अपना परिवार मानकर ही चलते है। प्रतिदिन इसौली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर एक अलख जगाने के साथ भाजपा सरकार में यूपी का विकास और जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का सभी को लाभ मिले इसके लिए जन-जागरण कर रहे हैं, बुद्ववार को भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी अपनी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल उद्बोधन को क्षेत्रीय लोगों के साथ सुनते हुए, उसके बाद भाजपा नेता अपने समर्थको के साथ इसौली विधानसभा क्षेत्र के चंदौर में असईत-बसईत धाम पर भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं लोगों से मुलाकात किया, चंदौर से श्री बजरंगी पत्रकार राजीव तिवारी की दादीजी के तेरहवीं संस्कार में पहुंचकर उपस्थित लोगों से मुलाकात किया तथा पत्रकार राजीव तिवारी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया, तत्पश्चात वहा से पुनः विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संपर्क के लिए निकल पड़े।