जिले का विकास कैसे हो, इस रणनीति पर करूंगा बात: गुडडू राजा न जाति की न धर्म की राजनीति करूंगा
226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा ने गुरूवार को दर्जनों ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क किया। गुडडू राजा ने कहा कि ना जाति की राजनीति करूंगा, ना धर्म की राजनीति करूंगा। कैसे हो मेरे जिले का विकास मैं उस रणनीति की बात करूंगा। उन्होंने कहा कि वोट देकर जनता ने जिसको सर आंखों पर बिठाया, उस मुखिया के प्रतिनिधित्व में जिले का विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आया। सिर्फ वादे नहीं विकास करेंगे, अपना क्षेत्र का विकास हो, मिलकर यह प्रयास करेंगे। आपका विश्वास हमारा प्रयास लिखेगा क्षेत्र का नया विकास। गुडडू राजा ने असऊपुरा, हसारी, टेटा, जमालपुर, हर्षपुर, धमकना, दौलता, ककडारी, तेरई, मंगलपुर, जिगनव, सेरवास, कलोघरा, ठिमरऊ, रामपुर वनगुवा, टपरन, बरीकलां, बरी खुर्द, हसारी, बडाहार, मोटो, हसगुवां, भुचेरा, चांदरा, ऐवनी, चुरावनी, करेंगा, राधापुर, कडेसरी, कडेसरा वांसी इत्यादि ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया। कस्बा जखौरा में बसपा जिला उपाध्यक्ष हाजी मो.फैयाज, पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध, दीपक सुमन, सुशील कुमार मौर्या, संजय कुमार चैधरी ने जनसम्पर्क कर जनता से बसपा को मजबूत करते हुये गुडडू राजा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया।
देवरी में गुडडू राजा बुन्देला का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधान शिशुपाल सिंह बुंदेला सिंह, सुंदरपाल सिंह बुंदेला, हरि तिवारी, गोलू तिवारी, संदीप जैन, रविंद्र जैन, राजीव जैन, रामस्वरूप राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, कुवर लाल, नंदकिशोर अहिरवार, रामस्वरूप अहिरवार, मन्नू मास्टर, कपूर रजक, तुलसी कुमार, अजय कुमार, कमल सिंह कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा मौजूद रहे। नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैम्पेंन में बसपा प्रत्याशी गुडडू राजा बुन्देला के समर्थन में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान आशीष सराफ, रानाजी परमार, गौरव सिंह, दीपक रैकवार, वीरेंद्र राजा, नवीन जैन, अमित जैन, अंशु पुरोहित, चपटी महाराज, जहीर खान, छोटू पस्तोर, पवन मेहरोलिया, राजा सैन मौजूद रहे। बसपा प्रत्याशी गुडडू राजा के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने ग्राम बूचा, बानौली, सिरसी, जखौरा, नगवास में जनसंपर्क किया। उनके साथ भरत सिंह परिहार, कमल विश्वकर्मा, शिवराज विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा मौजूद रहे। सेक्टर संयोजक पिछड़ा वर्ग रामेश्वर पाल सिमिरिया ने हीरापुर, गढिय़ा, बहेरो, सोरई, श्यामगुल्ला, हर्षपुर, जमालपुर, बमोरीसर, दिगारा, चकई, कडेसरा, असऊपुरा, चीमना में जनसंपर्क किया। उनके साथ मुकेष पाल, जगदीश पाल, मुन्ना पाल, कल्लू पाल, कमल सिंह मौजूद रहे। मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल वीके गौतम के नेतृत्व में ग्राम तेरई फाटक, दौलता, असऊपुरा, नयाखेड़ा, वांसी, ककरुआ, सहित नगर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर बसपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार, बन्टी जैन वांसी, राम किशन कडेसरा बड़े बाबू, तुलसीराम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। बुंदेलखंड प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोहन लाल रायकवार के नेतृत्व में बार,धमना,लडवारी, भैलोनी सूबा बस्तगुबा गाँव में जनसंपर्क किया। इस दौरान सुनील साहू, कपिल बार, राजेश रायकवार मौजूद रहे। मोहल्ला नेहरूनगर में पूर्व जिला संयोजक तुलसीराम अहिरवार, नगर अध्यक्ष अतु सरकार, संजय, राम सिंह, अशोक, लक्ष्मण अहिरवार, कैलाश, लाला, अखिलेश, दिनेश कुमार, नीलेश मौजूद रहे। राजपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हाकिम सिंह, रामपाल सिंह बुन्देला, राजेन्द्र सिंह, सन्तोष राजा, संदीप राजा, चरण राजा, इसी क्रम में अण्डेल में छोटे राजा, भरत राजा, जयराम कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, खुरा में सोनू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, गोकुल प्रसाद, लाल सिंह, हल्कू यादव, रूपेश यादव, मुलायम यादव, त्रिलोक, डग्गी राजा, भीमपुरा में छोटू, नीलेश, महेंद्र, राकेश, छोटू, दैलवारा में सहरिया बस्ती में भोला, हथुआ, बेटी बाई, गुड्डी, दयाराम, छोटी सीरोंजी में अजय तिवारी, जयपाल सिंह, रोहित प्रजापति, सुरेन्द्र रैकवार, मीना, और सीरोंजी में भूपेंद्र यादव, नारायण सिंह, हरीराम, केहर सिंह आदि मौजूद रहे।
पाल समाज ने दिया बसपा को समर्थन
सिमिरिया सेक्टर संयोजक पिछड़ा वर्ग रामेश्वर पाल के नेतृत्व में हीरापुर, गढय़िा, बहेरो, सोरई, श्यामगुल्ला, हर्षपुर, जमालपुर, बमोरीसर, तालबेहट, दिगारा, चकई, कडेसरा, असऊपुरा, चीमना, बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करते ग्राम वासियों से बसपा के पक्ष में वोट ओर सपोर्ट की अपील की। इस दौरान मुकेश पाल महरौनी खुर्द(सेक्टर महासचिव), जगदीश पाल खजरा, मुन्ना पाल, कल्लू पाल, कमल सिंह, आदि लोग मौजूद थे
आज इन गांवों में जनसम्पर्क करेंगे गुडडू राजा
बसपा प्रत्याशी गुडडू राजा बुन्देला शुक्रवार को खुरा, दैलवारा, जैरवारा, बूचा, विरोरा, अंधियारी, मनगुवां, सतगता, पंचमपुर, बानौली, रसोई, सिरसी, पुनिया खेरा, जमौरा माफी, धरमपुरा, पिपरा, छिपाई, रायपुर, चक, लालौन में जनसम्पर्क करेंगे।