उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

लोकतंत्र की ताकत मतदान होती है- उपेंद्र पाठक – दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

मऊ।(आरएनएस ) लोकतंत्र की ताकत मतदान होती है। जितना ज्यादा मतदान होगा। सरकार में जन भागीदारी उतना ही अधिक होगी। उक्त संदेश नेहरु युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरुकता एवं शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को मतदाता की शपथ दिलाते हुए उपायुक्त मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक ने डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम मऊ के प्रांगण में विजेताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा शक्ति को ललकारते  हुए कहा कि युवा देश की धरोहर है और इनकी हुंकार से बदलाव का रास्ता प्रशस्त होता है। प्रतियोगिता के विजेताओं में वॉलीबॉल के अंतर्गत भैरोपुर फतेहपुर मंडाव की टीम प्रथम बंहौर रानीपुर की टीम द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता में घोसी की टीम विजेता तो रानीपुर के पलिया की टीम उप विजेता का स्थानन अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने युवा शक्ति को अपनी संदेश देते हुए कहा कि विभाग गांव गांव में खेलों की मशाल जलाने का कार्य कर रहे हैं युवा संगठन बनाने पर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना चला रहा है। युवा वर्ग को इनसे जुड़ना चाहिए अतिथियों का स्वागत नेहरु युवा केंद्र के एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने किया और आभार अभिव्यक्ति जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल ने किया। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक तथा स्टेडियम के कोच मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button