उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

लोकतंत्र को बचाने का है उत्तर प्रदेश चुनाव- अभिषेक मिश्रा

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राजधानी के  सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रो अभिषेक मिश्रा की प्रथम बैठक सरोजनीनगर स्थित सीएमएस स्कूल में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव व संचालन अजय प्रताप यादव  ने किया। जिसमें मुख्य रूप से सदस्य विधान परिषद सुनील यादव,जिला अध्यक्ष जयसिंह, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे। इस मौके पर सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी प्रो अभिषेक मिश्रा ने कहा कि मुझ पर विश्वास करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरोजनीनगर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है जिसे हम कार्यकतार्ओं के सहयोग से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। आगे कहा कि भाजपा सरकार पहले की भांति मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के बड़े नेता हिन्दू-मुसलमान,शमशान-कब्रिस्तान,मन्दिर-मस्जिद के विवादों में उलझाकर दोबारा चुनाव जीतने के सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव डॉ भीमराव आम्बेडकर के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। संविधान से जनता को जो हक और अधिकार मिले हैं भाजपाई उसे खत्म करना चाहते हैं। नौकरी मांगने वाले युवाओं को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर अपमाानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त सिंचाई, 5 सालों तक फ्री राशन, छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटाप दिये जयेंगे। जिसके लिए आपके अमूल्य मत की जरूरत है। बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग यादव,राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल दुबे,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मण्डल प्रभारी रामसिंह,वीर बहादुर सिंह,मेजर अशीष चतुवेर्दी,बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय सचिव डीपी रावत,नागेन्द्र सिंह प्रधान, रविभूषण यादव,रमेश सिंह, मनीष यादव, वीरपाल सिंह यादव, चौधरी ज्ञान सिंह,अकरम, जिला सचिव राजकुमार यादव, सुहागवती, शहीम खान,वसीम, सुनीता कश्यप, मनोज यादव, जिलाजीत पाल,अनीता रावत, सांध्य यादव,महिला सभा प्रदेश सचिव मुन्नी पाल,अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव एवं महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश रावत,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष रामबाबू चैरसिया, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा रावत,गीता लोधी, अजरा मुस्ताक,सरोज शुक्ला,जूही सिंह,ममता रावत,गुंजन मौर्या,डॉ प्रदीप पाण्डेय,पार्षद शिवकुमार,रामेश रावत,बृजेश गुप्ता,जयमगल यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Related Articles

Back to top button