उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

अवैध शराब निष्कर्षण में हरदोई पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही;भारी मात्रा में अवैध शराब भट्ठी,लहन बरामद,107 अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई।(आरएनएस ) पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हरदोई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दरमियान अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पश्चिमी व क्षेत्र अधिकारियों के पर्यवेक्षण में भारी मात्रा में अवैध शराब निष्कर्षण, उपकरण लहन आदि को बरामद कर कुल एक सौ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली शहर में तीन भट्ठी, 410 लीटर अवैध शराब, 17000 लीटर लहन व तीन अभियुक्त, कोतवाली देहात के अंतर्गत तीन भट्ठी, 240 लीटर शराब, 3000 लीटर लहन, तीन अभियुक्त, सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच भट्ठी, 240 लीटर शराब ,8000 लीटर लहन,6अभियुक्त, सांडी में एक भट्टी, 300 लीटर अवैध शराब, 2000 लीटर लहन चार अभियुक्त, बिलग्राम में चार भट्ठी, 130 लीटर अवैध शराब, 1000 लीटर लहन, पांच अभियुक्त,मल्लावां क्षेत्र से एक भट्ठी, 400 लीटर शराब, 2000 लीटर लहन, चार अभियुक्त, माधौगंज गंज क्षेत्र से चार भट्टी, 100 लीटर अवैध शराब, 1000 लीटर लहन, दो अभियुक्त, अतरौली क्षेत्र से 220 लीटर अवैध शराब, 4000 लीटर लहन, चार अभियुक्त, संडीला क्षेत्र से एक भट्ठी, 140 लीटर अवैध शराब,पंद्रह सौ लीटर लहन, तीन अभियुक्त, कासिमपुर क्षेत्र से एक भट्ठी, 200 लीटर अवैध शराब, 1000 लीटर लहन, चार अभियुक्त, कछौना थाना क्षेत्र से एक भट्ठी, 200 लीटर अवैध शराब, 25 लीटर लहन, दो अभियुक्त, बघौली क्षेत्र से तीन भट्ठी, 180 लीटर अवैध शराब, 3500 ली लहन,4 अभियुक्त, बेनीगंज क्षेत्र से तीन भट्ठी, 370 लीटर अवैध शराब, 2500 लीटर लहन,तीन अभियुक्त, टडियावा थाना क्षेत्र से दो भट्ठी, 200 लीटर अवैध शराब ,2500 लीटर लहन, तीन अभियुक्त, पिहानी थाना क्षेत्र से चार भट्ठी,255 लीटर अवैध शराब, 8000 लीटर लहन, पांच अभियुक्त,शाहाबाद क्षेत्र से 4 भट्ठी, 158 लीटर अवैध शराब 2500 लीटर लहन, तीन अभियुक्त, पाली थाना क्षेत्र से दो भट्ठी, 260 लीटर अवैध शराब 4000 लीटर लहन, छह अभियुक्त,मंझीला थाना क्षेत्र से 2 भट्ठी, 160 लीटर अवैध शराब, 3250 लीटर लहन,तीन अभियुक्त, पचदेवरा थाना क्षेत्र से तीन भट्ठी, 200 लीटर अवैध शराब, 7000 लीटर लहन,पांच अभियुक्त, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र 7 भट्ठी,540 लीटर अवैध शराब, 5000 लीटर लहन, 12 अभियुक्त, लोनार थाना क्षेत्र से एक भट्ठी, 220 लीटर अवैध शराब, 7000 लीटर लहन,4 अभियुक्त, हरपालपुर थाना क्षेत्र से 3 भट्ठी,290 लीटर अवैध शराब, 3000 लीटर लहन, चार अभियुक्त, अरवल थाना क्षेत्र से 6 भट्ठी, 240 लीटर अवैध शराब, 8000 लीटर लहन और छह अभियुक्त समेत कुल 70 भट्ठी,5863 लीटर अवैध शराब, 100,250 लीटर लहन बरामद कर एक सौ सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button