उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

कोतवाली देहात पुलिस,स्वाट,एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा चोरियों का सफल अनावरण₹15000 के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई।थाना कोतवाली देहात स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा विगत दिनों गरीब पूरवा में हुई चोरी का सफल अनावरण कर दो अभियुक्तों को माल समेत गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 20 नवंबर 2021 को ग्राम गरीब पुरवा में हुई चोरी की घटना के 15000 रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के कब्जे से संबंधित माल तथा एक अदद तमंचा 315 बोर, व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, बरामद कर उनके खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेंद्र उर्फ रजनेश पुत्र रमेश चंद्र निवासी धियर महोलिया, थाना कोतवाली देहात हरदोई, इनके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं जबकि पारूल पत्नी धर्मेंद्र उर्फ रजनेश निवासी धियर महोलिया थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बरामद माल में लगभग ₹500000 के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगेश कुमार शुक्ला कोतवाली देहात, अतिरिक्त निरीक्षक बद्री प्रसाद यादव, उपनिरीक्षक प्रेम सागर सिंह प्रभारी स्वाट, उपनिरीक्षक वर्मा रमेश सिंह प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, हेड कांस्टेबल मोहम्मद कलीम, हेड कांस्टेबल इरफान, हेड कांस्टेबल सुभाष मौर्य,हेड कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल मंजेश कुमार, कांस्टेबल आदित्य, कांस्टेबल सुरजीत, कांस्टेबल त्रिवेश, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल बृजनंदन, कांस्टेबल अखिलेश मौर्या, कांस्टेबल ओमवीर, कांस्टेबल प्रदीप,और महिला कांस्टेबल नीरू पाठक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button