ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न
फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक गणों, रिटर्निंग ऑफीसर्स व प्रत्याशियांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सोमवार को सम्पन्न हुआ। ईवीएम की तैयारियां 8 फरवरी से प्रारम्भ हो जाएंगी।
जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगावार के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जा रही है। इसी क्रम में प्रथम रैण्डमाइजेशन होने के उपरांत आज सोमवार को एनआईसी कक्ष विकास भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी प्रेक्षक गणों, रिटर्निंग ऑफीसर्स व प्रत्याशियांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज में मतदान कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
जनपद की सभी पांचों विधान सभा वार मतदेय स्थलों की कुल संख्या के सापेक्ष बी0यू0, सी0यू0 व वीवीपैट आवंटित किए गए, जिसमें विधानसभावार सी0यू0 व बी0यू0 एवं वीवीपैट आवंटित किए गए जिसकी विवरण सहित सूची सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी। रैण्डमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के सभी प्रतिनिधियों को रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया विस्तार से समझाते हुए बताया कि आप लोगों के सामने मतदेय स्थलों पर ईवीएम के सी0यू0, बी0यू0 व वीवीपैट को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सॉफटवेयर सिस्टम के माध्यम से निर्धारित हुआ है कि कौन सी मशीन किस मतदेय स्थल पर रहेगी इससे स्पष्ट हो जाता है कि कौन से मतदेय स्थल पर कौन सी मशीन जाएगी यह कोई व्यक्ति नही बल्कि रैण्डमाइजेशन के द्वारा सॉफटवेयर सिस्टम तय करता है।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार से निर्वाचन प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ आप सभी लोगों के सामने आगे भी कराई जाएगी, जिसमें आपकी उपस्थिति अपेक्षित है। उन्होने रैण्डमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की कार्यवाही की वीडीयोग्राफी कराकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
रैण्डमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने खडे होकर पूरी प्रक्रिया समझाई, जिसमें सभी रिटर्निंग ऑफीसर ने एक-एक कर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र, मतदेय स्थलों के सापेक्ष आवंटित ईवीएम के बारे में सम्बन्धित प्रत्याशियांे के प्रतिनिधियांे को विस्तार से बताया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग से तैनात किए गए सभी प्रेक्षकगण व सभी उप जिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफीसर, डिप्टी कलेक्टर बूशरा बानो, जिला सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी प्रेमचंद्र, एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।