उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बूथो का किया निरीक्षण

मऊ(आरएनएस)। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी सदर, नगर क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मधुबन के साथ समीक्षा बैठक सदर तहसील में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से चर्चा की। 80 एवं 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के बारे में जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने इन सभी मतदाताओं के सत्यापन के लिए कहा। जिलाधिकारी द्वारा कुल दिव्यांग मतदाताओं के बारे में भी जानकारी ली गई। ईपिक कार्ड के वितरण की स्थिति की जानकारी लेने के उपरांत जिलाधिकारी ने वापस हुए ईपिक कार्ड को बीएलओ के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पिछले चुनाव के दौरान 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथो की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि इन बूथों को ध्यान में रखकर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे इन बूथों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान, रैली निकालना एवं बैठक कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। बूथो की भौतिक स्थिति के संबंध में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बूथों पर शौचालय, रैम्प, पानी की व्यवस्था और विशेष तौर पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा बूथो के सत्यापन के निर्देश दिए। इसी क्रम में वनरेबुल एवं क्रिटिकल बूथों की भी जानकारी ली गयी साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर चर्चा के दौरान इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ से कम से कम ऐसे 20 लोगों को चिन्हित करने को कहा जो चुनाव के दौरान ज्यादा सक्रिय रहते हैं, उनके नाम व मोबाइल नंबर की सूची तैयार कर अपने पास रखने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ शहर मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों के 50 से ज्यादा बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चैधरी, नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्र, क्षेत्राधिकारी मधुबन, तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button