उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

रेलवे महाप्रबंधक ने बालामऊ जंक्शन का किया बारीकी से निरीक्षण

कछौना/हरदोई। बालामऊ जंक्शन के रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सुरक्षा नियमों को लेकर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भविष्य में दो मालगाड़ी जोड़कर सुचारू रूप से चलने की स्थिति को जानना, इंजन के संचालन की प्रगति आलमनगर से बालामऊ जंक्शन का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर ट्रेनों के संचालन का गहनता से निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभागीय रजिस्टर संरक्षा, विविधि, कार्मिक, सिग्नल व दूरसंचार आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। रेल मंत्रालय की प्राथमिकता है कि कोई दुर्घटना न हो, जिससे जनहानि से बचा जा सके। इस निरीक्षण के दौरान सफाई की व्यवस्था चौकस थी। लगभग रजिस्टर के निरीक्षण के बाद स्पेशल ट्रेन से हरदोई की ओर रवाना हो गए।
इस निरीक्षण के दौरान डॉ राकेश कुमार, डॉ आरएम अजय नंदन, सीनियर डीएसओ पी सी गुप्ता, कृष्ण मोहन ओखरी, यातायात निरीक्षक वीके तिवारी,यातायात निरीक्षक सीनियर सुधीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक एसए हैदर, आईडब्लू जगदीश मौर्य, जीआरपी, आरपीएफ आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button