उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

गोसाईगंज के आगागंज टिकरी में जनसभा को सम्बोधित करते सांसद बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या । गोसाईगंज विधानसभा के आगागंज टिकरी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है। अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक इससे परेशान है। इसका सबसे ज्यादा दंश भारत झेल रहा है। यूपी में कचेहरी में बम विस्फोट हुआ। अखिलेश यादव से सवाल है कि उन्होने अपनी सरकार के दौरान आंतकवादियों के मुकदमें वापस क्यों लिये। उन्होने कहा कि सपा कह रही है कि वर्तमान में छुट्टा जानवर सबसे बड़ा मुद्दा है। इस सरकार ने कई गोशालाओं का निर्माण किया। गो संरक्षण व संवर्धन के लिए कई काम किये। परन्तु हम सपा के लोगो से पूछना चाहते है कि वह इसका क्या समाधान निकालेंगे। अगर वह कटवाने की बात कह रहे है तो वह दिन दूर नहीं जब लोग अपने बूढ़े मां बाप को छोड़ने की बात करें। हम गोसंरक्षण व संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए आने वाले समय में केन्द्र व प्रदेश सरकार काफी काम करेगी। उन्होने कहा कि चुनाव में जनता सबसे बड़ी होती है। यह हमारे लोकतंत्र की खासियत है कि चाहे अमीर वोट दे या गरीब वह एक ही होगा। जनता इस देश की मालिक है। सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए योजनाओं का निर्माण किया गया है। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर जनता में उत्साह है। भाजपा चुनाव मंे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
गोसाईगंज से भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा विकास बनाम षडयंत्र के इस चुनाव में आप सभी के सहयोग से जीत विकास की होगी। विपक्ष की राजनीति का जवाब देने के लिए जनता तैयार बैठी है । भाजपा को समाज के सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सरकार ने गांव को प्राथमिकता के आधार पर मुख्य मार्गों से जोड़ा है। गांव के मुख्य मार्गो से जुड़ने से ग्रामीणों को उच्च कोटि की परिवहन सुविधा मिली। जिससे रोजगार सृजन बढ़ा है। जनसभा में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पांडेय बादल, सुधीर सिंह मिंटू, कप्तान सिंह, दिनेश वर्मा, राम मोहन भारती, शैलेन्द्र सिंह, वीरभान सिंह, महेंद्र मिश्र, विकास सिंह, दान बहादुर सिंह फयाराम वर्मा, विनीत सिंह, अमर बहादुर सिंह,आशाराम निषाद, यमुना निषाद, कप्तान सिंह, राज मणि सिंह ,सुनील विद्यार्थी, आद्या शंकर सिंह,सुनील राजपूत, सियाराम वर्मा, सीताराम गोस्वामी, नकुल सिंह, सुरेश सिंह कक्कू, फूलचंद यादव, घनश्याम पटेल,राम कुमार गौतम सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button