खबर 50

40 हजार रुपये में लॉन्च हुई यह बाइक, 95 km प्रति लीटर का माइलेज देगी

बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आएगी. एक ब्लैक कलर के साथ रेड-सिल्वर डेकल्स होंगे और दूसरी ब्लैक कलर के साथ ब्लू-सिल्वर डेकल्स होंगे 

एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपये

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने बाइक के स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपये तय की है. टीवीएस स्पोर्ट का यह एडिशन 100 सीसी वाली बाइक का ही अपडेटिड वर्जन है.

लंबी सीट और चौड़ा वाइडर पिलन हैंडल

auto news TVS Sport special edition launched for festive season priced at rs 40,088

बाइक के स्पेशल एडिशन को कंपनी ने पहले से लंबी सीट और चौड़े वाइडर पिलन हैंडल के साथ पेश किया है. विजुअल अपग्रेड करने के साथ ही बाइक में नए डेकल्स, पहले से ज्यादा स्टाइलिश साइड व्यू और प्रीमियम 3D लोगो दिया गया है. टीवीएस स्पोर्ट स्पेशल एडिशन 100 सीसी वाली पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) दी गई है.

20 लाख से भी ज्यादा भरोसेमंद ग्राहक

auto news TVS Sport special edition launched for festive season priced at rs 40,088

एसबीटी सेफ्टी फीचर टीवीएस का कंम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम है. टीवीएस के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि हमें बाइक का स्पेशल एडिशन फेस्टिव सीजन में लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है. बेहतर माइलेज और अच्छे राइड एक्सपीरियंस के कारण टीवीएस स्पोर्ट के 20 लाख से भी ज्यादा भरोसेमंद ग्राहक हैं.

95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

auto news TVS Sport special edition launched for festive season priced at rs 40,088

बाइक के स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड टीवीएस स्पोर्ट वाला इंजन ही है. इसका 99.7 सीसी का इंजन 7500 rpm पर 7.3 bhp की पावर और 7500 rpm पर 7.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन

auto news TVS Sport special edition launched for festive season priced at rs 40,088

बाइक की फीचर्स भी खास हैं. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. स्पोर्ट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आएगी. एक ब्लैक कलर के साथ रेड-सिल्वर डेकल्स होंगे और दूसरी ब्लैक कलर के साथ ब्लू-सिल्वर डेकल्स होंगे.

Related Articles

Back to top button