देशमनोरंजन

एक बार फिर अपने करियर को सवारने में मेहनत कर रहे बॉबी

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपने करियर की दूसरी पारी जमकर खेलने में लगे हुए है। वेब सीरीज़ आश्रम और क्लास ऑफ 83 के उपरांत बॉबी देओल अपनी आने वाली मूवी लव हॉस्टल लेकर सुखिऱ्यों में बने हुए है। इस मूवी से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें उनका रग्ड लुक सबको खूब पसंद आने लगा है।
इस मूवी को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ प्रड्यूस करती हुई नजऱ आई है। जब से लाखों दिलों की धड़कन बॉबी देओल ने विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के साथ लव हॉस्टल के लिए एलान किया एवं खबर को शेयर कर अपना फर्स्ट लुक साझा किया, तब से उनके प्रसंशको के मध्य उत्सुकता बढ़ चुकी हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार शो में उनके साल्ट और पेपर लुक की लोग जमकर तारीफ करने में लगे हुए है। उनका यह लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है। यह पहली बार है की बॉबी साल्ट और पेपर लुक में दिखाई दे रहे है। उनके इस लुक को देख उनके मेल और फीमेल फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स में कमेंट्स करना शुरू कर चुके है। ब्लैक कलर के पठानी कुर्ते और  साइड में  चाकू निश्चित रूप से हम सभी को यह एहसास भी करवा रहा है कि  साल्ट और पेपर लुक बॉबी से बेहतर कोई नहीं कर पाएगा। बॉबी के प्रसंशको को अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है, यह शो 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज़ किया जाने वाला है।

Related Articles

Back to top button