कमल खिलानें के लिए, बेटी पलक ने सभांला, चुनावी रण
सुलतानपुर पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के सुलतानपुर विधानसभा से प्रत्याशी विनोद सिंह ने अपने चुनावी अभियान को गति देते हुए मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए वोट करने तथा समर्थन की अपील करते हुए कहाकि हम आपके थे, हैं और हमेशा आपके ही रहेंगे। जिस तरीके से आपका प्रेम मुझे मिलता रहा है, उसमें और प्रगाढ़ता बनी रहे इसके लिए मैं आपके बीच इस चुनाव में आपका बेटा, भाई और सहयोगी बनकर आया हूँ।दूसरी तरफ बेटी पलक के मैदान में आने से माहौल में गरमाहट आ गई है, जनपद के लिए बेटी पलक सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है, बीते कोरोना काल में बेटी पलक सिंह ने जनपद की आवाम की जिस प्रकार पलक ने सेवा की है, उसके चलते बेटी पलक का क्षेत्र में मतदाताओं खासकर महिलाओं द्वारा जमकर स्वागत किया जा रहा है, पलक सिंह सीधे लोगों से जुड़ रही हैं, और सीधे अपनी बात रख रही है, जिससे मतदाताओं में खासा असर देखने को मिल रहा है। उधर पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सिंह अपनी विधानसभा में एक-एक मोहल्ला(वार्ड) में पहुंच रहे हैं। लोगों से भाजपा सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाएं तथा जीरो टाॅलरेंस व सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत नीतियों के बारे में बताते हुए भाजपा को जिताने की अपील की, साथ ही विनोद सिंह ने क्षेत्रीय मतदताओं से सीधे संपर्क में सीधी वार्ता में कहाकि आपका हूँ, था और सदैव आपके साथ ही रहूंगा।