दो माह से लापता युवती का शव बरामद, सपा के पूर्व मंत्री के प्लाट से बरामद हुआ शव
उन्नाव। दो माह से लापता युवती का शव आखिर पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव की बरामदगी स्थानीय पुलिस ने पूर्व मंत्री के प्लाट पर खुदाई के बाद दो माह से लापता युवती के शव को बरामद कर लिया है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत का बताया जा रहा है। देखने से स्पष्ट हो रहा था कि शव को प्लाट में दफनाया गया है। जब कि आरोपी तत्कालीन सपा सरकार में मंत्री रहे स्व0 फतेहबहादुर सिंह का पुत्र है। गिरफ्तार आरोपी रजोल सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने मजदूरों की मदद से जमीन की खुदाई के बाद शव को बरामद किया। बतादें कि मृतका की मां ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की गाडी सामने आत्मदाह का प्रयास भी किया था। सपा के पूर्व राज्यमंत्री रहे स्व0 फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर युवती को अपहरण करने का आरोप था। युवती की मां ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सुराग के आधार पर खंडहर में खुदाई की गई। इस दौरान, एसपी समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शव बरामद होने के बाद से परिजनों का बिलख बिलख कर बुरा हाल हो गया।