उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

हाईटेक बस्ते, प्रिंटर से मोबाइल कनेक्ट करके दे रहे पर्ची

मेरठ। पूरी तरह से डिजिटल पर लड़े जा रहे पहले चरण के चुनाव मतदान में बूथों पर तकनीक का प्रयोग भी दिखाई दे रहा है। मतदाताओं को हाथोंहाथ पर्ची देने और चुनाव आयोग की वेबसाइट से मतदाता के नाम का पता लगाने के लिए बस्तों पर मोबाइल और पोर्टेबल प्रिंटर प्रयोग किए जा रहे हैं।
कैलाशपुरी में शांता स्मारक इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पोर्टेबल प्रिंटर के जरिए मतदाताओं को पर्ची दी जा रही हैं। विवि कैम्पस में भी बस्तों पर पर्ची के लिए मोबाइल एवम पोर्टेबल प्रिंटर रखे गए हैं। शहर के कई अन्य बूथों पर भी इस तकनीक से पर्ची दी जा रही हैं। इसमें मोबाइल के जरिए मतदाता का रिकॉर्ड खोजने में मात्र कुछ सेकेंड का समय लग रहा है। वेबसाइट पर एपिक नंबर डालकर कुछ ही सेकेंड में मतदाता को पोर्टेबल प्रिंटर से प्रिंट पर्ची दी जा रही है। हाथोंहाथ मिल रही इस पर्ची से जहां मतदाताओं को लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है, वहीं कार्यकर्ताओं को भी आसानी है। मोबाइल और पोर्टेबल प्रिंटर को कनेक्ट करते हुए स्मार्ट तरीके से पर्ची देने का यह काम 2022 के चुनावों में दिखाई दे रहा है। अभी तक अधिकांश पार्टियां अपने बस्तों पर केवल हाथ से पर्ची बनाकर मतदाताओं को देती हैं, लेकिन भाजपा के बस्तों पर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Related Articles

Back to top button