मतदान केंद्रों पर नहीं हो रहा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन
मेरठ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुबह 7:00 बजे से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कहीं होता नजर नहीं आया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से उल्लंघन दिखाई दिया। कई केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग समूह बनाकर खड़े रहे। इसके साथ ही मतदाताओं ने बताया की कुछ केंद्रों पर मास्क और ग्लव्ज भी नहीं मिल रहे हैं। जबकि सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नदारद रही। हालांकि कुछ केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को सेनीटाइज करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है।
कोहरे के बावजूद दिख रहा उत्साह
कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह दिख रहा है। कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घर से निकल रहे हैं सुबह ठीक 7:00 बजे केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। महिला, बुजुर्ग सभी मतदान करने को लेकर पूरी तरह उत्साहित है।
मतदान केंद्रों पर नहीं मिल रहे हैं मास्क और ग्लब्स
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुबह 7:00 बजे से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कहीं होता नजर नहीं आया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से उल्लंघन दिखाई दिया। कई केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग समूह बनाकर खड़े रहे। इसके साथ ही मतदाताओं ने बताया की कुछ केंद्रों पर मास्क और ग्लव्ज भी नहीं मिल रहे हैं। जबकि सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नदारद रही। हालांकि कुछ केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को सेनीटाइज करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है।
कोहरे के बावजूद दिख रहा उत्साह
कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह दिख रहा है। कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घर से निकल रहे हैं सुबह ठीक 7:00 बजे केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। महिला, बुजुर्ग सभी मतदान करने को लेकर पूरी तरह उत्साहित है।
सूची में नाम नहीं, हुए निराश
सुबह ही घर से निकल कर मतदान करने पहुंचे कुछ मतदाताओं की सूची में नाम नहीं होने से उन्हें निराशा हाथ लगी। मतदाताओं ने बताया कि पूरे जोश के साथ मतदान करने आए थे। लेकिन सूची में नाम नहीं आया। इसके चलते उन्हें बिना वोट डाले ही वापस लौटना पड़ रहा है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के पल्लवपुरम में हर बूथ पर ऐसे काफी मतदाता सामने आ रहे हैं।