मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, की ओर से प्राप्त होने वाले नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करने तथा आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन में पूर्णरूपेण दक्ष किये जाने सम्बन्धी सुझावों के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स के लिए पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा द्वारा सैद्धान्तिक तथा प्रधानाचार्य राजकीय आई.टी.आई. प्रदीप अग्रवाल व राजकीय पॉलीटेक्निक के बी.आर. वर्मा द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन है। निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन विशेषकर मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जा सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें। ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान डी.एम. डॉ. चन्द्र ने मास्टर ट्रेनर्स से बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी प्राप्त की और यह भी पूछा कि इनमें कितने प्रकार से इरर आ सकते हैं। जिलाधिकारी ने ई.वी.एम. संचालन के प्रशिक्षण हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मास्टर टेªनर्स को सभी तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये ताकि प्रशिक्षित मतदान कार्मिक किसी भी आकस्मिक स्थिति का बेहतर ढंग से सामना कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद मास्टर ट्रेनर्स को आयोग के दिशा निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स की दक्षता परखने के लिए सवाल जवाब कर आवश्यक सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि टी.पी. शाही, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।