LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश
(नई दिल्ली)आईपीएल ऑक्शन के बीच ऑक्शनर की तबीयत बिगड़ी, स्टेज से गिरे- बीच में ही रोकनी पड़ी नीलामी
नई दिल्ली ,12 फरवरी । आईपीएल 2022 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी बेंगलुरु में जारी है। नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना हुई है। जानकारी मिल रही है कि नीलामी के दौरान ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर मंच से गिर गए। जब ये घटना हुई उस समय वह श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। इस हादसे के बाद नीलामी को रोक दिया गया। इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन में लंच ले लिया गया है और ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोबारा अब लंक के बाद होगी। ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। वह वानिंदु हसारंगा की बोली के बीच में ही स्टेज से निचे गिर गए। हसारंगा की बोली 10,75 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। जो अब लंच के बाद जारी होगी।