विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आबकारी विभाग द्वारा किये गये सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्यों का दैनिक विवरण लखनऊ: 15 फरवरी, 2022
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 85,514 छापे और 11,037 मुकदमे दर्ज किए गए तथा 5,76,882 ली0 अवैध शराब बरामद तथा 10,46,372 कि०ग्रा० लहन को मौके पर नष्ट किया गया। 3,429 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 96 वाहन जब्त किए गए। एक दिन में दर्ज हुए 442 मुकदमे और 25,623 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 25,285 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 75 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुसंगत धाराओं में हुई कार्यवाही और 01 वाहन किया गया जब्त। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।
जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद गौतमबुद्धनगर में सेक्टर-56 थानान्तर्गत रोड चेकिंग के दौरान एक आटो से 36 बोतल मैकडावल तथा 12 बोतल बीयर बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद शामली में कांधला एवं झिंझाना थानान्तर्गत संदिग्ध स्थलों पर आबकारी टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 600 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 700 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 03 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद फतेहपुर में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी के दौरान कंजरडेरा तथा नोनारा में 534 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 800 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 16 मुकदमें दर्ज किये गये। जनपद सिद्धार्थनगर में आबकारी टीम द्वारा कई अवैध अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 538 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 1200 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया एवं 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद जौनपुर में बदलापुर, मड़ियाहू, शाहगंज एवं मछलीशहर आदि स्था्नों’ पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 519 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 06 अभियोग दर्ज किये गये।
मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती-कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के संदिग्धो अड्डों पर छापेमारी के दौरान कुल 1634 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए 36 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। बस्ती मण्डल में अवैध शराब निर्मित करने वाले संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 1728 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 10 मुकदमें पंजीकृत किये गये एवं 1400 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 1795 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 15 मुकदमें पंजीकृत किये गये। अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत संदिग्ध स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 1793 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 23 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। लखनऊ मण्डल में 81 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2296 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 6275 कि0ग्रा0 लहन तथा कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर 19 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। मेरठ मण्डल में छोपमारी की कार्यवाही में 23 अभियेाग दर्ज करते हुए 1576 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। सहारनपुर मण्डल के जनपदों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश कार्यवाही कर 1945 लीटर शराब बरामद कर 16 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 1900 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 1384 ली0, मिर्जापुर मण्डल में 704 ली0, आजमगढ़ मण्डल में 1063 ली0, देवीपाटन मण्डल 1157 ली0, बरेली मण्डल में 1200, मुरादाबाद मण्डल में 1462, आगरा मण्डल में 1300, अलीगढ़ मण्डल में 1030 ली0, कानपुर मण्डल में 1459 ली0, झांसी मण्डल में 1015 तथा चित्रकूट मण्डल में 1082 ली0 शराब की बरामदगी की गयी तथा स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।