देशबड़ी खबर

झारखंड पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोका

रांची, जासं। Jharkhand Politics झारखंड पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वे रूपेश पांडेय जी के शोक संतप्त परिवार से मिलने आए है। उनका कहना है कि वे पुलिस के वाहन में चंद लोगों के साथ रूपेश जी के घर जाना चाहते है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे रोकना झारखंड सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल मिश्रा रांची हवाई अड्डा के अंदर ही हैं। सिटी एसपी हवाई अड्डा पर पहुंचे हुए हैं। हिंदू संगठनों के लोग बाहर में जमा हैं। दरअसल, सुबह 8:00 बजे के बाद से ही भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। जैसे ही कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पुलिस की टीम ने उन्हें वहीं रोक दिया। बता दें कि रूपेश पांडेय हत्याकांड के बाद झारखंड के 4 शहरों में तनाव व्याप्त है। जिसका हवाला देकर पुलिस प्रशासन की ओर कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। कपिल मिश्रा ने खुद ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी है। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि एक शोक संतप्त परिवार के दरवाजे पर जाने से क्यों रोका जा रहा है। रूपेश पांडे अगर तबरेज अंसारी होते तब भी किसी को जाने नहीं देते क्या, हजारीबाग जाना तो दूर एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना यह कैसा भय। मुझे नहीं हत्यारों अपराधियों को रोकिए। कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे हैं और हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद एयरपोर्ट थाना, डोरंडा थाना, जगन्नाथपुर थाना सहित अन्य थानों पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

Related Articles

Back to top button