नई दिल्ली । शेयर बाजार आज यानी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 221 अंकों की बढ़त के साथ 58217 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 17,396 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, विप्रो, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल जैसे स्टॉक हरे निशान पर थे।