देशप्रदेशबड़ी खबर

बुंदेलखंड की जनता के साथ सरकारें करती है सौतेला व्यवहार

महोबा। शहर के वीरभूमि महाविद्यालय के पास स्थित स्टेडियम में जन अधिकार पार्टी व एआईएमआईएम की जनसभा को संबोधित करते हुए असुद्दीन ओवैसी ने प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगे। कहा कि क्या वजह है कि बुंदेलखंड के साथ सौतेला सुलूक किया जाता है। इस इलाके को लाचार और यतीम बनाकर छोड़ दिया गया है। बुंदेलखंड में लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं होता यहां के लोग परेशान क्यों हैं। बुंदेलखंड के साथ नाइंसाफी हो रही है। बीजेपी ने यहां पर कोई विकास नहीं किया और यतीम बनाकर छोड़ दिया गया। यहां के वाशिंदों में गुस्सा है। यहां पर अलग प्रदेश की लड़ाई की तैयारी है। इस चुनाव में सभी को मिलकर अखिलेश और मोदी को तलाक देना है। बीजेपी के दोगली पॉलिसी ने बुंदेलखंड के साथ इंसाफ नहीं किया। भाजपा और सपा यहां के लोगों के साथ सौतेला सुलूक कर रहीं हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब यहां के नौजवान और बुर्जुग सड़कों पर निकल कर आएंगे और अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे। मैं यही चाहता हूं कि बुंदेलखंड तरक्की करे। तेलंगाना में भी इसी तरह पीने के पानी की किल्लत थी वहां पर बिजली नहीं मिलती थी। युवा पलायन करते थे लेकिन जब तेलंगाना एक प्रदेश बना और वहां के सीएम ने वो काम कर दिखाया जो यहां पर योगी और अखिलेश यादव ने नहीं किया। बुंदेलखंड की सभी समस्याएं दूर हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को जिताना होगा। हमारे प्रत्याशी यहां से जीतकर जाएंगे तो विधानसभा में अंधे और गूंगे बनकर नहीं बैठेंगे बल्कि बुंदेलखंड की नाइंसाफी का मुद्दा बनाएंगे। व इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। यहां की भोली भाली जनता को भाजपा और सपा को बहुत मौका दे दिया। अब बदलाव होगा और बुंदेलखंड में विकास होगा। कुल मिलाकर जहां अंतिम समय में प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने ताकत झोंकी तो वहीं जन अधिकार पार्टी ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया।

Related Articles

Back to top button