सोना 282 रुपए फिसला, चांदी 169 रुपए चमकी
मुंबई । वैश्विक बाजार में पीली धातु के गिरने और सफेद धातु में तेजी के असर से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 282 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया जबकि चांदी 169 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत गिरकर 1896.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.21 प्रतिशत उतरकर 1896.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.55 प्रतिशत की तेजी लेकर 23.94 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 282 रुपये उतरकर 50110 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 232 रुपये सस्ता होकर 50045 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इस दौरान चांदी 169 रुपये गिरकर 64030 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 138 रुपये सस्ती होकर 64150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।