उत्तर प्रदेशदेश

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ग्वालियर में हुई मौत

महोबा । सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया था और ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिले के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना निवासी 22 वर्षीय विमल कुमार गुप्ता अपनी बाइक से 16 फरवरी को ग्राम रगोली बुजुर्ग बलराम यादव के यहां तेरहवीं करके सांय लगभग 8 बजे अपने गांव अकौना वापस जा रहा था। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जाकर गिर पड़ा और घायल हो गया था। राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा गंभीर हालत में महोबा रिफर कर दिया था। वहां से मेडिकल कॉलेज झांसी तथा झांसी मेडीकल में आराम न मिलने पर परिजन ग्वालियर ले गये। जहां इलाज के दौरान विमल गुप्ता की मौत हो गई। परिजनों द्वारा मृतक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लाए, जहां डाक्टरों की सूचना के आधार पर कुलपहाड़ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु महोबा भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button