उत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

सतर्कता: 29 कंपनी 01 प्लाटून के साथ ही चुनाव में तैनात किया जाएगा भारी फोर्स

महोबा। विधानसभा चुनाव को सकुषल संपन्न कराने को लेकर प्रषासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। जिले की दोनों विधानसभाओं 230-महोबा व 231-चरखारी के निर्वाचन के लिये तृतीय चरण के लिये आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी कराने हेतु जिलाधिकारी  मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के समस्त राजपत्रित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के साथ समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रैट, अर्धसैनिक बल एवं बाह्य जनपदों से आये हुये पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी तथा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जरुरी निर्देश निर्गत किये गये। जनपद में 20 फरवरी दिन रविवार को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि समस्त पोलिंग पार्टियां राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा से प्रस्थान करना प्रारम्भ कर देंगी, पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के अलावा बूथ में लगा कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करे, केवल सुरक्षा बिन्दुओं के विषय में ही चर्चा की जाये अन्य  चुनावी चर्चा में कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण की संलिप्तता प्रमाणित होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन के दौरान पुलिस बल विशेष सतर्कता बरतते हुये मतदान को सकुशल सम्पन्न करायें, चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये, उन्होने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, साथ ही पोलिंग बूथों पर वोटिंग के लिये आने वाले सभी व्यक्तियों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये। तदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा विभिन्न तरह की 29 कम्पनी 01 प्लाटून उपलब्ध करायी गयी हैं। इसी प्रकार बाह्य जनपदों से कुल निरीक्षक/उपनिरीक्षक-211, मुख्य आरक्षी, आरक्षी – 1700 की ड्यूटी विभिन्न बूथों पर लगायी गयी है, इसी क्रम में होमगार्डस कुल 1492 की ड्यूटी लगायी गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगणों से अपेक्षा की गयी कि सभी अपनी ड्यूटी में साफ, स्वच्छ वर्दी धारण करें, मास्क का प्रयोग शत-प्रतिशत करें व लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करें। कुल मिलाकर प्रषासन और पुलिस महकमा सकुषल चुनाव संपन्न कराने को जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button