उत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,75,456 सैम्पल की जांच की गयी

लखनऊः कोरोना संक्रमण के 777 नये मामले आये हैं
प्रदेश में अब तक कुल 10,29,03,056 सैम्पल की जांच की गयी हैं
विगत 24 घण्टों में 1,902 लोग तथा अब तक कुल 20,32,899 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं
प्रदेश में कोरोना के कुल 7,552 एक्टिव मामले है
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है
प्रदेश में कल 18 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,24,590 वैक्सीन की डोज दी गयी है
प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,14,00,322 तथा दूसरी डोज 11,31,39,878 दी गयी
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,21,09,816 तथा दूसरी डोज 27,25,282 दी गयी है
कल तक 21,35,093 प्रीकॉशन डोज दी गयी है
कल तक कुल मिलाकर 28,15,10,391 वैक्सीन की डोज दी गयी है