देशप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया, केस

इंदौर। दोस्त ने नशा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। युवती का दो बार गर्भपात भी कराया। पलासिया क्षेत्र की युवती परिवारवालों के साथ विजय नगर थाने पहुंची थी। थाना प्रभारी तहजीब काजी को बताया कि वो कॉलेज में अभिषेक आजाद चौकसे निवासी पनागर गाडरवारा नरसिंहपुर के साथ पढ़ती थी। ग्रेजुएशन के साथ में किया। चौकसे 2017 में अनुराग नगर के समता विला में रहता था। पढ़ाई के सिलसिले में उससे मिलने गई तो नशा देकर बेहोश कर दिया। होश में आने पर देखा कि बदन पर कपड़े नहीं हैं। आरोपी ने युवती से कहा कि मैंने तुम्हारे फोटो व वीडियो भी ले लिए हैं। किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा। उसके बाद से वो लगातार ब्लैकमेल कर गलत काम करता रहा। युवती की जनवरी में सगाई भी हो गई। यह बात चौकसे को पता चली तो वो न केवल युवती, उसके माता-पिता, मामा, चाचा व रिश्तेदारों को फोन करने लगा। बल्कि कॉलेज के दोस्तों को भी फोन करता, फोटो भेजता और वीडियो वायरल करने की धमकी देता। मंगेतर और उसके पिता सहित रिश्तेदारों को भी फोन कर धमकाया और सगाई तोडऩे को कहा। युवती की सगाई टूट गई। युवती के घरवालों ने गत दिवस केस दर्ज कराया। मुलजिम और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार और गर्भपात का मामला दर्ज कराया गया है।  

Related Articles

Back to top button