धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व छाया विधायक धमतरी गुरुमुख सिंह होरा से रायपुर में सौजन्य भेंट करते श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद व डिजीटल सदस्यता अभियान प्रभारी विधानसभा धमतरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुरुमुख भैय्या हमारे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओ में से एक है व हमारे मार्गदर्शक है। प्रभारी होने के नाते डिजीटल सदस्यता अभियान के संबंध में उनसे चर्चा हुआ उनसे अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा ऑनलाइन डिजिटल सदस्यता अभियान को राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया है। इसलिए प्रदेश के प्रथम पंक्ति के नेताओं को इनकी जिम्मेदारी सौंपा गया है। एवं हर परिस्थिति में मार्च के अंदर विधानसभावार जितना टारगेट दिया है उसे पूरा कर अधिक से अधिक लोगो को जोडऩे की हम सब की जिम्मेदारी है व आगे उन्होंने सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु बूथ , सेक्टर, जोन वाइस बैठक लेने का सुझाव दिया व अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।