एबीजी शिपयार्ड मामला : सीबीआई हेडचर्टर पहुंचे ऋषि अग्रवाल, सबसे बड़े बैंक घोटाले में होगी पूछताछ
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाला मामले से जुड़ी एबीजी शिपयार्ड कंपनी के पूर्व चेयरमैन व एमडी ऋषि अग्रवाल सोमवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उनसे घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले भी ऋषि अग्रवाल से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी। ऋषि पर 28 बैंकों के साथ 22 हजार 842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ 7 फरवरी को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। ऋषि अग्रवाल शशि रुइया और रवि रुइया के भांजे हैं। रुइया बंधू एस्सार ग्रुप के मालिक हैं। एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड देश की सबसे बड़ी निजी शिपयार्ड फर्म रही है। कंपनी 16 साल में 165 से ज्यादा जहाज बना चुकी है, जिसमें से 45 दूसरे देशों के लिए बनाए हैं। ये नौसेना और कोस्टगार्ड के लिए भी जहाज बना चुकी है। कंपनी के सूरत शिपयार्ड में 18,000 डेड वेट टन और दाहेज शिपयार्ड में 1,20,000 डेड वेट टन की क्षमता है। ज्ञात हो कि ऋषि अग्रवाल पर कारोबार के नाम पर कर्ज लेकर उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। सीबीआई के मुताबिक, 28 बैंकों से 22 हजार 842 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। सीबीआई ने ऋषि अग्रवाल के अलावा कंपनी के एमडी संथान मुथुस्वामी और तीन डायरेक्टर अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमन नेवेतिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के केस दर्ज किए हैं।