Main Slideखबर 50खेलदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

टी20 सीरीज के बाद वेंकटेश अय्यर ने बताया कैसा रहेगा टीम इंडिया में उनका रोल

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से क्लीनस्वीप की। इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज टीम इंडिया के लिए रहे हैं वेंकटेश अय्यर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज से पहले वेंकटेश अय्यर का नाम गिने-चुने लोगों को पता था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने खेल से कुछ ही महीनों में खूब नाम कमा लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद वेंकटेश ने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने पारी का आगाज किया और दमदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन टीम इंडिया में उनका रोल थोड़ा हटकर है। वेंकटेश को फिलहाल फिनिशर की भूमिका दी गई है, जो उन्होंने अभी तक बखूबी निभाई है। आवेश खान के साथ बीसीसीआई टीवी पर दिए इंटरव्यू में जब वेंकटेश से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा इस सीरीज में अच्छी बैटिंग करने के बाद, तो उन्होंने कहा, मैं अपना रोल फिनिश करने की कोशिश कर रहा हूं। जो भी टीम में मेरा रोल है एक फिनिशर के तौर पर, और अगर मुझे गेंदबाजी दी जाए, तो अहम 1-2 ओवर दिए जाएं। हर एक कप्तान के लिए यह असेट होता है कि अगर उसके पास छठे गेंदबाज का ऑप्शन हो तो। तो अच्छा लगता है टीम जो चाहती है वो आप करने की कोशिश करो और वैसा हो जाए।

Related Articles

Back to top button