जिलाधिकारी ने दो शिक्षको का रोका वेतन, प्रधान को लगाई फटकार
मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। इसीक्रम में सोमवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ जनपद मुख्यालय से सबसे दूर स्थित मतदान केंद्र कम्पोजिट विद्यालय चक्की मूसाडोही स्थित बूथो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथों पर स्थित मूलभूत संसाधनों की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान वहां पर चल रही कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। कक्षा 4 के बच्चे सोनू चैहान द्वारा अपने पिता का नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में न लिख पाने पर जिलाधिकारी ने अंग्रेजी एवं हिंदी विषय पढ़ाने वाले अध्यापक अरविंद सिंह एवं दुर्गविजय सिंह का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस विद्यालय के बच्चों का नियमित शैक्षणिक मूल्यांकन करते रहे, बच्चों के शैक्षणिक स्थिति में सुधार होने पर ही इनका वेतन जारी करें। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं होने एवं मेन्यू के हिसाब से नहीं बने होने पर वहां के ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गयी। स्थानीय लोगों ने बाढ़ के दौरान फसलों की क्षति का मुआवजा एवं बाढ़ के दौरान चलाई गई नाव का पैसा अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की, साथ ही वहां पर पशु अस्पताल में कोई पशु डॉक्टर अभी तक तैनात नहीं होने की भी शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के ही दौरान ही अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय पिरीडीह स्थित बूथो का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। वहां पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका से मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय पर व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्राधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन भी उपस्थित रहे।