क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संज्ञासून रहे भाजपाई-भगेलूराम
कादीपुर/सुलतानपुर। विधानसभा कादीपुर के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी के लिए हुंकार भरना शुरू कर दिया है। तीन बार के विधायक रहे भगेलू राम को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर कादीपुर फ़तह करने की जिम्मेदारी सौपीं है। सूत्र बताते है कि तीन बार के विधायक रहे भगेलू राम की निर्विवाद छवि,सामाजिक व्यवहारिकताएं और सभी वर्गों में उठना, बैठना, क्षेत्रीय मतदताओं के सुख-दुख में शामिल रहना, समस्याओं का शासन से लेकर प्रशासन तक निराकरण करवाना, सपा प्रत्याशी भगेलू राम का चुनावी समीकरण काफी मजबूत कर रहा है। जहातक सपा प्रत्याशी भगेलू राम की बात है, तो उनका साफ कहना है कि मेरी लड़ाई किसी से नही है, मेरे साथ कादीपुर का मतदाता हैं, चिंता उन्हें करना चाहिए जो पूरे पांच साल क्षेत्र और क्षेत्रीय जनता से कटे-कटे घूम रहे थे, क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संज्ञासून रहे, मैं तो हमेशा कादीपुर की आवाम के साथ रहा चाहे विधायक रहा या नही रहा, लेकिन यहा के लोगों के साथ हमेशा जुड़ा रहा, कुल मिलाकर सपा प्रत्याशी भगेलू राम अपनी जीत को लेकर आश्वासित है, हालांकि ये तो आने वाला वख्त बताए गा, लेकिन मतदाताओं की माने तो इसबार मतदाता खामोश है।