टीवी अभिनेत्री श्रीजिता डे इस साल के अंत तक लेंगी सात फेरे
शो उतरन में काम कर चुकी अभिनेत्री श्रीजिता डे को उनके बायफ्रेंड ने क्रिसमस 2021 के मौके पर प्रपोज किया था। श्रीजिता डे ने फोटोज साझा कर इस बात की जानकारी दी थी पिछले कुछ समय से श्रीजिता डे जर्मनी के रहने वाले माइकल बीपी को डेट कर रही है अब श्रीजिता अपनी शादी की प्लानिंग कर रही है श्रीजिता कोरोना के कम होने का इन्तजार कर रही है ताकि उनके मेहमान आसानी से भारत से जर्मनी जा सकें इस साल के अंत तक यह अदाकार दुल्हन बन जाएगी श्रीजिता जर्मनी में शादी करना चाहती है श्रीजिता ने बताया की वह बंगाली और जर्मनी रीती रिवाज से शादी करना चाहती है श्रीजिता अपनी शादी में केवल 70 से 100 मेहमानों को निमत्रण देने वाली है श्रीजिता डे की शादी में कुछ परिवार के लोग ही शामिल होंगे श्रीजिता डे इन दिनों काफी समय से बीजी चल रही है श्रीजिता डे ने कुछ समय पहले ही एक फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की है । माइकल ने आईफिल टॉवर के निचे श्रीजिता को प्रपोज किया था इस दिन को याद करके श्रीजिता डे काफी खुश हो जाती है माइकल प्रोपज के बारे में बात करते हुए श्रीजिता डे ने कहा की उनका सपना सच हो गया सगाई का प्रपोजल किसी फेटरीटेल स्टोरी से कम नहीं है ।