दुर्घटना में फौजी की दर्दनाक मौत, दूल्हा दुल्हन सहित छह घायल
महोबा। वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की कार तेज गति से होने के कारण पेड़ से जा टकराई और इसमें सवार एक 24 साल के फौजी युवक की मौत हो गई तो दूल्हा दुल्हन सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पंचनामे बाद पीएम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरा गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार मप्र के जनपद छतरपुर के नौगांव थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदेसर के रहने वाले जवाहर यादव के पुत्र धीरज की शादी होने के बाद परिवार के लोग कार से चित्रकूट गए हुए थे। चित्रकूट में हथा लगाकर कार से वापस लौट रहे थे और कालीपहाड़ी के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई और इस भीषण हादसे में दूल्हे के 24 साल के फौजी भाई नीरज की मौके पर मौत हो गई और दूल्हा 28 साल का धीरज, दुल्हन 26 साल की दीपा, 18 साल की षिवानी सहित छह अन्य लोग भी घायल हो गए। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं मृतक के शव को पंचनामे बाद पीएम के लिए भेजा गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया और परिवार के लोगों पर इस घटना से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया है कि इनकी 18 फरवरी को शादी हुई थी और खुषियों की जगह मातम पसर गया है।