शरद पवार के घर NCP की बैठक, कुछ देर में उद्धव से मिलेंगे, बीजेपी ने मांगा नवाब मलिक का इस्तीफा
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी की है. इस एक गिरफ्तारी ने महाराष्ट् की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है. बीजेपी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि नवाब मलिक की अब गिरफ्तारी हो चुकी है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम मांग करते हैं कि वे तुरंत अपना पद छोड़ें. महाराष्ट्र सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं, जिन पर कई आरोप हैं. लिस्ट काफी लंबी है, मैं खुद बोलते-बोलते थक जाऊंगा. अभी के लिए इस मामले ने महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत बढ़ा दी है और खुद सीएम उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं. वे आज शाम साढ़े छह बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवारसे लेकर दिलीप वालसे तक वहां पहुंच चुके हैं.
बताया गया है कि आज सुबह पांच बजे ईडी नवाब मलिक के निवास पर पहुंची थी. फिर सात बजे ईडी द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया और 7.45 पर वे जांच एजेंसी के दफ्तर लाए गए. फिर वहां पर करीब आठ घंटे की उनसे पूछताछ हुई और दोपहर तीन बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.