विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आबकारी विभाग द्वारा किये गये सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्यों का दैनिक विवरण
लखनऊ । विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 1,06,867 छापो में 14,906 मुकदमे दर्ज, 8,13,681 ली0 अवैध शराब की गयी बरामद तथा 13,55,523 कि०ग्रा० लहन को मौके पर नष्ट किया गया, 4,069 अभियुक्त गिरफ्तार, 110 वाहन जब्त। एक दिन में दर्ज हुए 380 मुकदमे और 24,506 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 34,060 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 66 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुसंगत धाराओं में हुई कार्यवाही तथा 03 वाहन जब्त् किये गये। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया। जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद सोनभद्र में आबकारी एवं पुलिस द्वारा दुकान चेकिंग के दौरान मुख्खा तिराहा थाना घोरावल अन्तर्गत देशी शराब दुकान से 461.20 ली0 शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी एवं आई0पी0सी0 की अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दुकान के निलम्बन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जनपद बस्ती के अखण्डपुर, अशोकपुर एवं सांडपुर थानान्तर्गत छापेमारी कर 650 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 700 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 04 मुकदमें दर्ज किये गये। जौनपुर में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर 561 ली0 शराब बरामद करते हुए 08 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद अलीगढ विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आबकारी टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही में 475 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 11 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद सिद्धार्थनगर में मझरिया ओरतालय, मसाही, मैताही और कढैला स्थानों पर दबिश देकर 460 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 03 अभियोग दर्ज किये गये। मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती कार्यवाही के क्रम में वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर एवं जौनपुर में अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन कार्य में 2697 ली0 शराब बरामद करते हुए 25 अभियोग किये गये एवं 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 15 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1892 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी। लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत 1907 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 62 मुकदमें दर्ज किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही में 4100 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट किये गये। अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 24 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1659 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 3450 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। बरेली मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 27 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1635 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 2700 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया। मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 26 मुकदमों में 1722 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी। सहारनपुर मण्डल में संदिग्ध स्थानों दबिश देकर 16 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 1875 लीटर शराब बरामद किया गया। इसी क्रम में छापेमारी के दौरान ’प्रयागराज मण्डल’ में 30 अभियोगों के अन्तर्गत 1303 ली0, ’मिर्जापुर मण्डल’ में 06 अभियोगों के अन्तर्गत 836 ली0, ’आजमगढ मण्डल’ में 1057 ली0 शराब 12 अभियोग ’बस्ती मण्डल’ अन्तर्गत 10 अभियोग 1470 ली0 शराब, ’देवीपाटन मण्डल’ में 26 अभियोग के अन्तर्गत 1079 ली0, ’मुरादाबाद मण्डल’ में 25 अभियोग 1515, ’आगरा मण्डल’ में 12 अभियोग 1113 ली0, ’अलीगढ़ मण्डल’ में 17 अभियोग 655 ली0, ’कानपुर मण्डल’ में 20 अभियोग 615 ली0, ’झॉंसी मण्डल’ में 09 मुकदमों के अन्तर्गत 945 ली तथा ’चित्रकूट मण्डल’ में 18 अभियोगों में 532 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।