Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

गर्मियों में जींस से महसूस होती है परेशानी, ये विकल्प बनाएंगे आपको स्टाइलिश

महिलाएं हो या पुरुष सभी अपने पहनावे में जींस को शामिल करते हैं। माना जाता है कि महिलाओं के पास पहनावे में कई ऑप्शन उपलब्ध होते हैं लेकिन उनके मुकाबले पुरुषों के पास कम ही विकल्प होते हैं। अधिकतर पुरुष जींस ही पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जैसा कि गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है तो लोग आरामदायक कपडे पहनना पसंद करते हैं और जींस से दूरी बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जींस की जगह पहने जाने वाले कुछ विकल्प लेकर आए हैं जो पुरुषों को स्टाइलिश बनाने का काम करेंगे। गर्मियों में पैंट्स के ऐसे कई विकल्प हैं जो मौसम और फैशन, दोनों लिहाज से आपको पसंद आएंगे। आइए डालते हैं एक नजर उन कपड़ों पर जिन्हें आप जींस के स्थान पर पहन सकते हैं और आरामदायक महसूस कर सकते हैं—
कार्गो पैंट्स
कार्गो पैंट्स इस सीजन में पहन सकते हैं। आपके कैजुअल लुक को और भी स्मार्ट व कूल बनाने के लिए कार्गो पैंट्स परफेक्ट हैं। किसी भी लाइट शेड के कार्गो को आप अपनी टी-शर्ट के साथ ट्राई करें, यकीनन आप भीड़ से अलग ही लगेंगे।
प्लेन पैंट्स
फॉर्मल का सबसे क्लासिक ऑप्शन है प्लेन पैंट्स। चाहे मोनोक्रोम हो या फिर प्लेटेड पैंट्स ऑफिस वेयर के लिए इससे बेहतर क्या विकल्प हो सकता है।
रिंकल फ्री पैंट्स
आजकल रिंकल फ्री पैंट्स का चलन है। ये दिखने में जितने कूल हैं पहनने में उतने ही आरामदायक, साथ ही प्रेस का झंझट भी नहीं। हाफ स्लीव्स शर्ट और रिंकल फ्री पैंट का कांबिनेशन इस सीजन में आपको बेहद कूल लुक देगा।
केप्री
वीकेंड पर आउटिंग का प्रोग्राम है तो शॉर्ट और केप्री से अच्छा क्या ऑप्शन हो सकता है। गर्मियों में इससे कूल क्या होगा।

Related Articles

Back to top button