सिलेंडर फटने की घटना में एक और महिला की हुई मौत, संख्या हुई 6
महोबा । कुछ दिन पूर्व विवाह की पहली विदाई के कार्यक्रम में सिलेंडर फटने से घायल हुई सात महिलाओं में से नवविवाहिता सहित 5 लोगों की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब एक अन्य महिला ने दम तोड़ दिया और मृतकों की संख्या अब 6 हो गई है। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक घटना जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसीकलां ग्राम पंचायत के अंतर्गत घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को विवाह के बाद पहली विदाई का कार्यक्रम आयोजित था। नवविवाहिता को लेने के लिए ससुरालीजन ससुराल पहुंचे थे। जिनके स्वागत के लिए घर में खाना बनाया जा रहा था और इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट होने से नवविवाहिता सहित एक ही परिवार की 7 महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं थी। जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नवविवाहित अंजलि, जमुनिया (70 वर्ष), प्रेमा और सुधा व सुशीला की मौत हो गई थी। अब एक अन्य महिला सुकीर्तन की भी मौत हो गई और मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। एक साथ अब छह महिलाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि जिले के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसीकला में आने वाले माझा थोक मजरा में रहने वाले स्वर्गीय मुन्ना श्रीवास की बेटी अंजली का विवाह 9 फरवरी को हुआ था। शादी के बाद ससुराल वाले उसकी पहली विदाई कराने के लिए आए हुए थे। जिनके स्वागत के लिए घर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान नवविवाहिता अंजलि और उसके परिवार की अन्य महिलाएं गैस सिलेंडर लगा कर खाना बना रही थीं। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया था। जिसमें नविवाहिता अंजलि और उसकी मां समेत 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। अब मृतकों की संख्या 6 होने से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।