चोरी की घटना का खुलासा न हुआ तो बंद रहेगा बाजार
महोबा । सर्राफा बाजार एसोसिएशन ने अलंकार ज्वैलर्स महोबा की चोरी का अब तक खुलासा न होने के संबंध में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा। एसपी सुधा सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 30/31 जनवरी की रात्रि शहर के आल्हा चैक स्थित अलंकार ज्वैलर्स की दुकान में चोरी हुई थी। कोतवाली में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद सर्राफा व्यापार एसोसिएशन ने एक दिन की पूर्णबंदी व एक दिन की सांकेतिक हड़ताल कर ज्ञापन दिया था। जिस पर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने सर्राफा बाजार जाकर व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि 20 फरवरी के बाद चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन 25 फरवरी तक चोरी का खुलासा नहीं किया गया। जिस पर सर्राफा ऐसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 2 मार्च तक अगर चोरी का खुलासा कर माल बरामद नहीं किया जाता है तो 3 व 4 मार्च को सर्राफा बाजार बंद रखा जाएगा और 5 मार्च को महोबा का संपूर्ण बाजार बंद किया जाएगा तथाा व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल उच्चाधिकारियों से मिलेगा। ज्ञापन सौंपने के मौके पर सर्राफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश सोनी, महामंत्री किशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवल किशोर सोनी, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल भागीरथ नगायच सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।