बाल विकास परियोजना कार्यालय से हुई चोरी
महोबा । चरखारी ब्लाक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। सीडीपीओ चेंबर व कक्ष का ताला तोड़कर चोर यहां से कंप्यूटर सिस्टम चुराकर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। ब्लाक कार्यालय में तैनात सफाई कर्मी, चैकीदार राकेश द्वारा परिसर की सफाई की जा रही थी। तभी महिला एवं बाल विकास भवन के मुख्य गेट चैनल का ताला टूटा हुआ उसने देखा तो इसकी जानकारी परियोजना अधिकारी यासमीन को दी। जानकारी होते ही सीडीपीओ ने संबंधित कर्मचारियों के साथ आकर कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां कम्प्यूटर सिस्टम गायब हुआ। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली में दी। कोतवाल शशि कुमार पांडेय ने बताया कि सदर बाजार चैकी प्रभारी सत्वेंद्र सिंह सचान को जांच सौंपी गई है, वहीं ब्लाक परिसर के सीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस की सख्ती और सक्रियता के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। एक घटना का खुलासा हो नहीं पाता और चोर दूसरी को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहे है।